• आदित्या यादव और आरव कुमार की उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

केन्द्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल की कक्षा दसवीं की छात्रा आदित्या यादव ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं परीक्षा में राँची संभाग में 96.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है. आदित्या ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य डॉ बी आर डे, अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया. विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रा को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं. आदित्या की सफलता से अभिभावक भी गर्व महसूस कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉ.इशिका ने क्षत्रिय समाज का बढ़ाया मान, संघ के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित

वहीं, केन्द्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल के कक्षा बारहवीं के छात्र आरव कुमार ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा बारहवीं परीक्षा में राँची संभाग में 95.2% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. आरव ने अपनी सफलता का श्रेय भी विद्यालय के प्राचार्य डॉ बी आर डे, अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया. विद्यालय के प्राचार्य ने उसे भी आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी हैं. इस सफलता पर विद्यालय और अभिभावक गर्व महसूस कर रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version