फ़तेह लाइव,डेस्क
झारखंड क्षत्रिय संघ के टेल्को इकाई के कार्य समिति के सदस्य मनोज कुमार सिंह की भगिनी डॉक्टर इशिका सिंह का चयन इस वर्ष यूपीएससी (रैंक-206) में हुआ है. टेल्को के प्रकाश नगर ऋषि अपार्टमेंट निवासी मनोज सिंह की भगीनी की इस सफलता से क्षत्रिय समाज का मान बढ़ा है.
वहीं, क्षत्रिय संघ के पदाधिकारियों ने इस पर गर्व जताया. इस बीच रविवार को संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉक्टर कविता परमार, केंद्रीय पदाधिकारी शिव शंकर सिंह, सिद्धेश सिंह, संघ के टेल्को इकाई के अध्यक्ष संजय सिंह हितैषी, युवा इकाई के अध्यक्ष पंकज सिंह, सुबोध सिंह, शेखर सिंह इस खास मौके पर मनोज सिंह के घर पहुंचे. वहां डॉक्टर इशिका सिंह को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने क्षत्रिय समाज की बेटी इशिका कि इस सफलता के लिए परिवार को एवं डॉक्टर इशिका को बहुत-बहुत बधाई दिया. उन्होंने कहा कि डॉ इशिका की इस सफलता से समाज का तो मान बढ़ा ही है, साथ ही, उन्होंने अपनी सफलता से समाज और शहर का नाम रोशन किया है.