• पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्याओं के खिलाफ प्रदर्शन
  • ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपील की
  • मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की सहायता देने की अपील

फतेह लाइव, रिपोर्टर

27 अप्रैल को आदित्यपुर ब्राह्मण समाज द्वारा कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए निर्दोष भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इस आतंकवादी हमले में 25 निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. आदित्यपुर आकाशवाणी चौक पर यह कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें समाज के लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर और मृतकों की तस्वीरें लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान, मृतक आबकारी विभाग के निरक्षक अशिष रंजन मिश्रा की तस्वीर को भी प्रदर्शित किया गया. प्रदर्शन में समाज के प्रमुख सदस्य शामिल हुए और कश्मीर में हुए इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की.

इसे भी पढ़ें Seraikela : चाइल्ड हेल्प लाइन ने DCPO अधिकारी नरेंद्र सिंह को दी विदाई

डॉ पवन पांडेय ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की

कैंडल मार्च के बाद, ब्राह्मण समाज के डॉ पवन पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतवासियों को जो दर्द दिया है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. उन्होंने सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को कठोर सबक सिखाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की आतंकवादी गतिविधियां न हों. साथ ही, उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की, ताकि वे इस दुखद घटना से उबर सकें. इस कार्यक्रम में रामाशंकर पाण्डेय, बाला शंकर तिवारी, अजय ओझा, सतिश मिश्रा, धर्मेन्द्र तिवारी जैसे प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version