फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईच्छापुर बस्ती में दो युवक आदित्य महतो और सुमित मोदी के मौत का मातम अभी थमा भी नहीं था कि एक अन्य नाबालिग युवक ने दोस्त के मौत के वियोग में बीते रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़े : Adityapur : आसंगी चेकडैम में डूबे दोस्त की मौ*त गम में नाबालिग ने की आत्महत्या, उधर, 5 दिनों बाद सुमित मोदी का शव बरामद

अनिकेत ने कर ली आत्महत्या
आत्महत्या करने वाला युवक 15 वर्षीय अनिकेत महतो आदित्यपुर विक्टोरिया स्कूल 9वीं कक्षा का छात्र था. वह डूबकर मरे नाबालिग युवक आदित्य महतो का जिगरी दोस्त था. उसके चले जाने के बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. आशंका जाहिर की जा रही है कि दोस्त की मौत के वियोग में ही उसने खुदकुशी की है. इधर आरआईटी पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गोताखोरों ने बरामद किया सुमित मोदी का शव
बीते रविवार को नाबालिग छात्र आदित्य महतो के साथ डूबे सुमित मोदी के शव को घटना के 5 दिन बाद कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो पुल के पास से देर रात गोताखोरों ने मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है. इधर सुमित मोदी के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. 5 दिनों में ईच्छापुर बस्ती से तीन नाबालिग युवकों के मौत के बाद पूरे बस्ती में मातम का माहौल है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version