फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा उफ दिनेश किनू ने आदित्यपूर निवासी सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह के खिलाफ आदित्यपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में दिनेश शर्मा ने लिखा है कि वे भ्रष्टचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं. ऐसे में एक जमीन के मामले में उन्होंने पूर्व विधायक अरविंद सिंह के खिलाफ भी शिकायत की है. ऐसे में अरविंद सिंह अपने किसी व्यक्ति को मोहरा बना कर या भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से झूठे केस में फंसा सकते हैं.
दिनेश शर्मा ने अरविंद सिंह से जानमाल की हानि होने की आशंका भी जताई है. दिनेश कुमार शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उनके द्वारा आदित्यपुर थाना में 27 जून 2024 को धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें किसी न किसी रूप से अरविंद सिंह की संलिप्तता है. वहीं पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम थाना क्षेत्र में 8 सितंबर 2022 को दिनेश शर्मा के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. इन दोनों मामलों में दिनेश कुमार किनू ने अरविंद सिंह की संलिप्तता जाहिर करते हुए उनसे अपनी जानमाल की हानि की आशंका जाहिर करते हुए सनहा दर्ज कराया है.