फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पश्चिम सिंहभूम लोकसभा सीट से जेएमएम की प्रत्याशी जोबा मांझी ने रविवार को सरायकेला जिला के आदित्यपुर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभा की तथा लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने सिर्फ लोगों को छलने का काम किया है. रेलवे में बुजुर्ग लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को समाप्त कर दिया. जिसके कारण आज पेंशनधारी व रिटायर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है. लेकिन मोदी सरकार केवल अपनी झूठी उपलब्धियां गिनवाने में व्यस्त है. करोड़ों लोगों का सहारा कंपनी में पैसा फंसा हुआ है लेकिन इस सरकार को उन करोड़ों लोगों की चिंता नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संत बाबा जगत सिंह जी की बरसी मनाई गई
धर्म के नाम पर आपस में लोगों को लड़ाना चाहती है केन्द्र सरकार
यह सरकार सिर्फ धर्म के नाम पर आपस में लोगों को लड़ा कर सत्ता के शिखर तक पहुंचना चाहती है. आप लोगों को मोदी सरकार की सच्चाई को जानना जरूरी है. मोदी सरकार की सच यह है कि बड़ा से बड़ा भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज भी बीजेपी में जा कर पाक साफ हो जाता है. जोबा मांझी ने कहा की हेमंत सरकार ने सर्वजन पेंशन की शुरुआत कर 50 वर्षीय महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है. आदित्यपुर में लोगों ने जोबा मांझी का जोरदार स्वागत किया. लोगों ने जोबा मांझी को भारी मतों से जीताने का वादा किया. इस अवसर पर इंडिया गठबंधन दल के नेता और कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे.