फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रविवार को करीब रात 8 बजे बिको मोड़ के समीप बाइक चालक खुद गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया,  जिसे भाजपा युवा नेता आदित्यपुर मंडल के महामंत्री महेश सिंह के द्वारा आदित्यपुर थाना और एम्बुलेंस को सूचना दिया गया और हॉस्पिटल भेजवाया गया. बताया गया कि बाइक चालक का नाम आयन दास है, जो काफी तीव्र गति से अपनी गाड़ी संख्या jh05ct-4953 चलाते हुऐ गिर गया. वह आदित्यपुर स्थित मरसिडेज बैंच में कार्य करता है एवं भालोटिया रोड नंबर दो में किराये के मकान में रहता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version