फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर का कुख्यात अपराधी संतोष थापा को पुलिस गुरुवार को आदित्यपुर लेकर पहुंची। बीते दिनों संतोष को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया था। जब वह पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से उतरा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर 48 घंटे से ज्यादा की ट्रांजिट रिमांड ली और सड़क मार्ग से संतोष को लेकर आदित्यपुर पहुंची है। पुलिस संतोष से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
यह भी पढ़े : Jamshedpur Ajsu : 8 को बायोडाटा संग्रह अभियान में 10 हजार कार्यकर्ता जिला से जायेंगे रांची : कन्हैया सिंह
गिरोह के सदस्य सुभाष के इलाज के लिए रुपये जमा कर रहा था संतोष
संतोष गिरोह के सदस्य सुभाष प्रमाणिक की इलाज के लिए रुपये जमा कर रहा था। उसे सुभाष के इलाज के लिए तीन लाख रुपये की जरुरत थी। बीते दिनों पुलिस ने आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान के पास से गुड्डू पांडेय को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। गुड्डू ने भी सुभाष के इलाज के लिए संतोष को 30 हजार रुपये की मदद की थी। गुड्डू से पूछताछ के बाद ही पुलिस को संतोष के बारे में जानकारी मिली और पुलिस ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
संतोष ने कई सफेदपोष के नाम लिए
सूत्रों की माने तो संतोष थापा ने आदित्यपुर में सरकारी जमीन पर कब्जे और क्षेत्र में अवैध धंधे की बात स्वीकार की है। उसने पुलिस के सामने कई सफेदपोष लोगों के भी नाम लिए है जो उसे सीधे तौर पर आर्थिक रुप से मदद किया करते है। इधर, पुलिस संतोष के अन्य साथियों के बारे में जानने का प्रयास कर रही है। बता दे कि मुकेश कुमार लुणायत के जिले का एसपी बनने के बाद से ही अपराधियों के बीच डर का माहौल है। मुकेश लुणायत ने क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कई अभियान की शुरुआत भी की है।