एक फरार स्क्रैप कारोबारी की गिरफ्तारी भी जल्द होगी – एके सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर स्टेशन आरपीएफ के कार्यक्षेत्र में गत 11 जनवरी को आदित्यपुर आरपीएफ पोस्ट ने रेलवे स्क्रैप की चोरी का भंडाफोड़ किया था. तब एक टाटा एस वाहन में लगभग ढाई टन रेलवे फीटिंग्स जब्त किया था. जेमको और सुंदरनगर में हुई इस छापामारी में इस खेल से जुड़े चार लोग पकड़े गए थे.

इसके बाद 22 जनवरी को आदित्यपुर आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक एके सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर जमशेदपुर के बड़े रेलवे स्क्रैप कारोबारी अशोक यादव को धर दबोचा गया था. अशोक यादव की गिरफ्तारी की धमक ज़ोनल मुख्यालय तक हुई थी. फिलहाल अशोक यादव जेल में है. इधर, शुक्रवार को आरपीएफ के तेज तर्रार निरीक्षक एके सिंह को एक सफलता फिर मिली ज़ब मामले से जुड़े अशोक यादव के दो सहयोगियों को धर दबोचा गया. इनमें प्रमोद गुप्ता और अखिलेश गुप्ता शामिल हैं. दोनों टेल्को के मनीफिट इलाके के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ लगातार प्रयासरत थी. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी चोरी से लेकर फेरी तक के काम में अशोक यादव को सहयोग करते थे.

छापामारी दल की टीम इन्हें लेकर यार्ड भी गई. जहां इनके द्वारा बताया गया कि वह यार्ड से माल चोरी करने के बाद आजादबस्ती में स्टॉक करते थे. टीम वहां भी गई, जो जगह देखकर उनके होश उड़ गए. वहां बेलगड्ढा बना हुआ था. जिस रास्ते से यार्ड से उक्त स्थान तक जाते थे वहां कोई जा ही नहीं सकता.

आरपीएफ इंचार्ज एके सिंह ने बताया कि दोनों गोरखपुर के रहने वाले हैं और वहां भागने की पूरी तैयारी कर चुके थे, लेकिन उससे पहले ही टीम के हत्थे चढ़ गए. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक सात लोग जेल जा चुके हैं. एक फरार अन्य रिसीवर को भी जल्दी पकड़कर जेल भेज दिया जायेगा. इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करना उनकी प्राथमिकता है, जिसके लिए वह लगातार कार्य करते रहेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version