फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आदित्यपुर स्थित आशियाना मोड़ के पास नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। वालंटियर मनीष तमसोय, तृषा विश्वास, प्रणव आनंद ने चौक चौराहा पर लोगों से नशा मुक्ति एवं नशे में गाड़ी नहीं चलाने का शपथ लेते हुए सिग्नेचर करने का आग्रह किया तथा लत छोड़ने के लिए टाॅल फ्री नंबर भी शेयर किया।

अध्यक्ष पल्लवी दीप ने नशा से होने वाले दुष्परिणामों को बताते हुए कहा कि नशे से शरीर, घर – परिवार, समाज सभी बर्बाद हो जाते हैं साथ ही साथ सोचने समझने की शक्ति भी खत्म हो जाती है। महिलाएं और बच्चे भी इससे अछूते नहीं है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप, पी•अनीता, कमलेश सिंह, धनसिह तमसोय, निरंजन विश्वास, मनीषा तमसोय, तृषा विश्वास, प्रणव आनंद इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version