Jamshedpur.
कदमा हिंसा के बाद जमशेदपुर जिला प्रशासन लगातार स्थिति में नजर बनाए रखे हुए है. बुधवार देर रात उपायुक्त एवं एसएसपी ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि स्थिति पहले से बेहतर है. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर हालात का जायजा लिया जा रहा है. लोगों से जुम्मे की नमाज के संबंध में पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी तरह का भी कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो. अभी फोर्स की तैनाती रहेगी शुक्रवार के बाद धारा 144 के संबंध में समीक्षा की जाएगी. उपायुक्त ने शहरवासियों अमन और चैन बहाल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर एक शांत शहर है. इसे मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है. इस की गरिमा को बरकरार रखने की जरूरत है. फिलहाल क्षेत्र में शांति कायम है. लोगों से मिलजुल कर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है.
वहीं एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. लोग आसानी से कहीं भी आ जा रहे हैं. सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्व की तरह खुल रहे हैं. लोग एक दूसरे से मिलजुल रह रहे हैं. कहीं से भी कोई चिंता की बात नहीं है. पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद धीरे- धीरे सुरक्षाबलों को कम किया जाएगा. फिलहाल धारा 144 लागू है. गौरतलब है कि बीते शनिवार को उतारने के दौरान झंडे के बांस में पॉलिथीन में बंधा मांस का टुकड़ा मिला था. जिसके बाद इलाके में रहने वाले दोनों समुदाय के लोग आपस में उलझ पड़े थे. हिंसा, आगजनी, पथराव, आंसू गैस की नौबत आन पड़ी थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया था. करीब 60 से भी अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.