फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट, बेरमो अनुमंडल के पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने गोमिया अंचल में ओएनजीसी के अधीन लंबित मापी कार्यों को पूरा करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. अंचल अधिकारी आफताब आलम के आदेशानुसार, मापी से संबंधित 11 स्थलों पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों की तिथिवार प्रतिनियुक्ति की गई है. हाल ही में ओएनजीसी अधिकारियों और गोमिया अंचल के बीच हुई बैठक में यह पाया गया कि अधिकांश कार्य मापी के अभाव में लंबित हैं. प्रशासन ने राजस्व उप निरीक्षक, अंचल अमीन और ओएनजीसी प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मापी कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आतंकवाद पर देश एकजुट, अमेरिकी दवाब में झूकना सरकार की कूटनीतिक हार : महेंद्र पांडेय
मापी कार्य की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान
अंचल अधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि मापी के समय ओएनजीसी के एक पदाधिकारी कागजातों के साथ उपस्थित रहें, ताकि ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी दी जा सके. सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए गोमिया थाना, तेनुघाट ओपी और कथारा ओपी के थाना प्रभारीयों को पुलिस बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. मापी की प्रक्रिया की निगरानी अंचल अधिकारी आफताब आलम करेंगे, जो विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. 21 मई से लेकर 21 जून तक विभिन्न स्थलों पर मापी कार्य की तिथियाँ निर्धारित की गई हैं.