फ़तेह लाइव,डेस्क
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के महासचिव सह बागबेड़ा मंडल कांग्रेस के पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार पांडेय ने युद्ध विराम पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. कहा जब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में विपक्ष समेत पूरा देश एक साथ खड़ा है. ऐसे में निर्णायक जंग को अमेरिका के दवाब में बीच में रोक देना कहीं से जायज नहीं है. अमेरिका भारत को अपना हितैषी बताता है. लेकिन उसका लगाव आज भी पाकिस्तान के प्रति दिखता है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : नरगा डैम में डूबने से दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ नहाने गया था
यह जग जाहिर है कि पाकिस्तान को युद्धक सामग्री चीन एवं तुर्किये द्वारा दी गई है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की ताकत देखकर चीन ने भी उससे मूंह मोड़ लिया. लेकिन अमेरिका के दखल के बाद भारत सरकार के रूख में नरमी आना देश की 140 करोड़ जनता का अपमान है. यह सरकार की कूटनैतिक हार है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है. उससे भारत लंबे समय से पीड़ित है. आतंकवादियों ने देश के आम नागरिकों के साथ-साथ कई राजनेताओं, ब्यूरोक्रेट्स एवं सैनिकों को मारा है. ऐसे में उन्हें कड़ी सजा देना सरकार का दायित्व है. उन्होंने फिर दोहराया कि आतंकवाद का समूल नाश किए वगैर देश में अमन चैन कायम नहीं हो सकता है.