- नगर निगम कमिश्नर से मिली माले और भाजपा नेताओं की प्रतिनिधिमंडल ने उठाई पानी की समस्या
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में भीषण गर्मी के दौरान पानी की समस्या को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है. इस संदर्भ में माले और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने नगर निगम कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन सौंपा और जल आपूर्ति की समस्या से अवगत कराया. दोनों पार्टियों ने इस गंभीर समस्या का समाधान करने की मांग की थी, ताकि नागरिकों को पीने के पानी के लिए संघर्ष न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें : Sindri : माले और सीपीएम की बैठक, 20 मई को देशव्यापी हड़ताल का समर्थन
जल्द समाधान का वादा, खराब नल और मोटर के ठीक होने की उम्मीद
इस मुद्दे पर डिप्टी कमिश्नर और प्रशासक प्रशांत लायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि रांची में संबंधित अधिकारियों से बैठक की जा चुकी है और शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में जहां-जहां नल खराब हैं या मोटर जल गई है, वहां शीघ्र सुधार कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि सुबह और शाम सभी वार्डों में पानी की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. हालांकि, अब देखना यह है कि नगर निगम इस समस्या को कब तक हल कर पाता है.