फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में सभी अधिवक्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ नए वर्ष का शुभारंभ किया. सभी अधिवक्ताओं में मिलजुल कर एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी और अपने कार्य को संपन्न किया.
इसी उपलक्ष्य में लॉयर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मिलकर मातृशक्ति के रूप में चयनित जॉइंट सेक्रेट्री प्रशासनिक अधिवक्ता अभिनेता सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अभिनेता मिश्रा और सह कोषाध्यक्ष अधिवक्ता पुष्पा कुमारी को नव वर्ष की बधाई दी. सभी ने मिलकर भगवान गोविंदा को नमन किया.
इस उपलक्ष्य पर लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ता अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव और अक्षय कुमार झा, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, जिला बार संघ जमशेदपुर साथ में लॉयर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता मिथिलेश सिंह, हेमंत कुमार, केशव कुमार सिंह, संजीव कुमार झा, रमेश प्रसाद, प्रवीण कुमार सिंह, रोहित कुमार, अजय कुमार के साथ-साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे.