फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शनिवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता झारखंड स्टेट बार काउंसिल रांची के सचिव राजेश पांडेय से मुलाकात किये, और उन्हें बताया कि जमशेदपुर बार एसोसिएशन के मेंबरशिप के लिए ₹20 हज़ार देने पड़ रहे हैं, जिसके चलते नए अधिवक्ता जो कि गरीब वर्ग से आते हैं और जीवन की सीढ़ी चढ़ रहे है. वह मेंबरशिप लेने में असमर्थ हो रहे हैं.
यह भी पढ़े : Latehar : बालूमाथ में 11 हजार वोल्ट की बिजली तार गिरने से बड़ा हादसा टला
मेम्बरशिप नहीं लेने के कारण स्टाइपेंड का भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. उस जगह पर एक सरकारी लॉ कॉलेज जमशेदपुर कॉ-ओपरेटिव लॉ कॉलेज है. जहां गरीब छात्र किसी तरह एलएलबी की पढ़ाई किये और अब मेंबरशिप के लिए पैसे के अभाव में सदस्यता नहीं ले पा रहे हैं.आसपास के जिलों में मेंबरशिप काफी कम है. अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर सदस्यता शुल्क को 5 हज़ार करने की मांग की. मिलने वालों में अधिवक्ता अमर तिवारी, आदित्य पांडेय सुदीप चौधरी, मंटू कुमार, अशोक कुमार समेत अन्य मौजूद थे।