Jamshedpur.
साकची स्थित पुराने कोर्ट परिसर के बार भवन में लॉयर्स डिफेंस की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता डीसी शुक्ला मंच पर आसीन राजकमल मिश्रा, दिलीप कुमार महतो, परमजीत कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे. इस कार्यक्रम में स्वागत अभिनंदन अधिवक्ता अमित कुमार ने किया. मंच का संचालन अक्षय कुमार झा ने किया. सभी ने होली के शुभ अवसर पर एकजुटता और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहकर होली मनाने की कसम खाई और होली के गीत पर शमी ने झूमकर एकता का परिचय दिया. अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता रविंद्र कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में अधिवक्ता विद्युत नंदी, दिनेश नारायण सिंह, चंदन कुमार यादव, संकटा सिंह, संजय कुमार, राजीव रंजन, विनोद कुमार मिश्रा, सुनील महंती, अछूतानंद बारीक, सुभाष सिंह, पंचम सिंह, एकमात्र महिला अधिवक्ता पूर्व कार्यकारिणी सदस्य विनीता मिश्रा के साथ लगभग 50 अधिवक्ता मौजूद थे, जिन्होंने एक साथ होली खेली.