फतेह लाइव, रिपोर्टर

बागबेड़ा धोबी लाइन निवासी 28 वर्षीय शिव कुमार शर्मा ने सोमवार की रात घरेलू विवाद के चलते खरकई नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने बड़ौदा घाट के पास नदी में शव देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और मृतक के परिजन पहुंचे, जहां शव की पहचान शिव कुमार शर्मा के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि शिव कुमार तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था. उसकी शादी नहीं हुई थी और पेशे से टीवी मैकेनिक था. जुगसलाई में उसकी दुकान है.

इसे भी पढ़ें Seraikela : चांडिल थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने के दौरान युवक की डूबकर मौत

सोमवार रात उसका अपने छोटे भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वह गुस्से में घर से बाइक लेकर निकल गया. शिव कुमार रात में ही बागबेड़ा स्थित बड़ौदा घाट पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी. रात भर परिवार वाले उसे तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस को घटनास्थल के पास से उसकी बाइक और जूते भी बरामद हुए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. आसपास के लोग और रिश्तेदार शिव की असमय मृत्यु से स्तब्ध हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version