शिक्षिका ने भी दी सफाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा कमेटी के निवर्तमान प्रधान सरदार निशान सिंह ने कहा कि साकची गुरुद्वारा बस्ती में पूर्व प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू एवं उनके समर्थकों का पोस्टर फाड़ा जाना निंदनीय है, लेकिन इस घटना के पीछे की क्या सच्चाई है इसकी तह पर जाना जरूरी है?

यह भी पढ़े : Jamshedpur : उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन समिति ने 7 मई के एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल को लेकर सभी स्टेकहोल्डर के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सरदार निशान सिंह के अनुसार इस घटना में गुरु नानक मध्य विद्यालय के बच्चे के शामिल होने की बात बताई गई है. यह 1937 से स्थापित है और कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि चुनाव को लेकर किसी शिक्षक या शिक्षिका ने किसी बच्चे को कहकर गुरुद्वारा कमेटी के संभावित उम्मीदवार के पोस्ट फ़ड़वाए हो. यहां शुरू से चुनाव होता रहा है और चुनाव को लेकर स्वाभाविक रूप से पक्ष विपक्ष बनता है, लेकिन स्कूल एवं गुरुद्वारा कमेटी के स्टाफ इन सब मामलों में नहीं पड़ते हैं.

क्योंकि बच्चा पकड़ा गया और उसे कमेटी के समक्ष लाने की बजाय पहले मीडिया में लाया गया और उसे फिर थाना में ले जाया गया है. बच्चों ने खुद कहा है कि टीचर ने फड़वाया है. उसने खुद फाड़ा है, या किसी टीचर के कहने पर फाड़ा है? इस मामले की जांच बहुत जरूरी है.
इस बिंदु पर जांच करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन कर मामले की गंभीरता से घटना की पूरी तरह से जांच की जाएगी. इस जांच से स्कूल कमेटी को पूरी तरह से अलग रखा जाएगा जिससे जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version