फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह जोगी के बाद वरीय उपाध्यक्ष सरदार दविंदर सिंह, राजू मरवाह एवं मोदी खाना इंचार्ज सरदार महेंद्र सिंह ने भी अपने कड़े तेवर कर लिए हैं. यह दोनों भी जोगी के रास्ते चले हैं और चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का दबाव प्रधान निशान सिंह पर बढ़ा दिया है.
राजू मरवाह एवं महेंद्र सिंह ने गुरुवार को अलग-अलग आवेदन प्रधान निशान सिंह को संबोधित कार्यालय कर्मी बीबी बलबीर कौर को सौंपा है.
राजू मरवाह के अनुसार कमेटी का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है और संगत उनसे सवाल करती है कि चुनाव कब होना है. राजू मरवाह के अनुसार सरदार जोगिंदर सिंह जोगी ने जो पत्र दिया है. उस पर कमेटी द्वारा क्या निर्णय लिया गया है. उससे उन्हें अवगत कराया जाए जिससे वे संगत को जवाब दे सकें.
वहीं मोदी खाना इंचार्ज महेंद्र सिंह के अनुसार कमेटी का कार्यकाल अप्रैल तक है और ऐसे में वोटर लिस्ट निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जानी चाहिए, क्योंकि इसमें काफी समय लगता है. पारदर्शी तरीके से वोटर लिस्ट तैयार हो जिससे किसी को भी उंगली उठाने का मौका नहीं मिल सके.
इन दोनों के आवेदन पर लगभग 50 से ज्यादा सदस्यों के हस्ताक्षर हैं और तकरीबन सभी गुरुद्वारा बस्ती के हैं. फोन में कमेटी के पदाधिकारी ने भी हस्ताक्षर किये हैं और आने वाले समय में देखना होगा कि दबाव की यह राजनीति क्या गुल खिलाती है.