जमशेदपुर।
परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा ड्राइवर कॉलनी निवासी संतोष प्रसाद पर टुकटुक उपाध्याय ने गोली चला दी और फरार हो गया. इस घटना में संतोष प्रसाद बाल बाल बच गया. वहीं घटना के बाद परसुडीह पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के अनुसार अपने काम से लौट रहे संतोष प्रसाद को पहले टुकटुक उपाध्याय ने बीच सड़क पर रोका. उसके बाद बंदूक का भय दिखाकर संतोष प्रसाद के पास 12 हज़ार नगद मोबाइल फोन और उसकी गाड़ी को छिनकर भागने लगा. जहां स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर टुकटुक उपाध्याय बाइक छोड़कर संतोष प्रसाद से पैसे और मोबाइल को लेकर चलते बना. जब इस घटना की शिकायत करने पीड़ित संतोष प्रसाद टुकटुक उपाध्याय के घर पहुंचा तो टुकटुक उपाध्याय ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर एक राउंड संतोष प्रसाद के ऊपर फायरिंग कर दी, जिसमें संतोष प्रसाद बाल-बाल बच गया. वहीं जानकारी देते हुए पीड़ित संतोष प्रसाद ने कहा कि बीच सड़क पर एक नहीं दो-दो बंदूक का भय दिखाकर उनके साथ पैसे और मोबाइल की छिनतई की.
घटना को टुकटुक उपाध्याय ने अंजाम दिया. उसके घर पर शिकायत करने पर जान से मारने की नियत से उसके ऊपर फायरिंग कर दी. उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में परसुडीह पुलिस को सूचना दी गई है. जहां पर परसुडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि टुकटुक उपाध्याय ने संतोष प्रसाद पर गोली चलाई है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. फिलहाल टुक टूक उपाध्याय के धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि टुकटुक उपाध्याय पेशेवर अपराधी है, जिस पर कई मामले दर्ज हैं.