Jamshedpur.


जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बोड़ाम प्रखंड के भूला में वर्ष 2019 में झारखंड आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चार करोड़ 20 लाख की लागत से शुरू किया गया था. निधि के अन उपलब्धता के कारण निर्माण बाधित हुआ एवं इसकी राशि की बढ़ोतरी के लिए विभाग में भेजा गया, जिसके बाद विधायक मंगल कालिंदी ने अथक प्रयास के साथ ही विधानसभा सदन के दौरान उक्त विषय को उठाया, जिसके बाद राशि में 75 लाख रूपए की बढ़ोतरी कराई गयी. उक्त कार्य का अब कुल लागत 5 करोड 2 लाख किया गया है. शुक्रवार को विधायक मंगल कालिंदी के कर कमलों द्वारा उक्त कार्य का निर्माण कार्य नारियल फोड़ कर शुरू किया गया. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने वहां पहुंचने पर विधायक का आभार और स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को कहा कि यह कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा. 2023 – 24 में बोड़ाम क्षेत्र की बेटियों जो अभी सुंदरनगर कस्तूरबा विद्यालय जा रही हैं. उन्हें वहां नहीं जाना पड़ेगा और वह इसी विद्यालय में नामांकन ले सकेंगे. मौके पर पूर्व जिला पार्षद स्वपन महतो, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टूडू, छोटुलाल हांसदा, आकाश सिंह, कालीपदो महतो, हिमांशु महतो, विनय मण्डल, काजोल सिंह, श्यामापदो महतो, जमीनी प्रामाणिक,अश्विनी दास आदि झामुमो कार्यकर्ता और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.