फ़तेह लाइव, डेस्क 

पूरी दुनिया भर में हवा में उड़ने वाली एयर करो पर काम हो रहा है. कई दिग्गज ऑटोमोबाइल और टेक कंपनियां इस तकनीकी पर काम कर रही है ताकि एक ऐसे व्हीकल को तैयार किया जा सके जो किसी आम कार की तरह सड़क पर भी दौड़े और जरूरत पड़ने पर हवा से भी बात कर सके.
ऐसी ही एक स्लोवाकियाई स्टार्टअप क्लेन विजन (Klein Vision) ने भी अपने पहले फ्लाइंग कार/एयर कार का प्रोडक्शन रेडी प्रोटोटॉइप शोकेस किया है. जिसको लेकर स्टार्टअप का दावा है कि वो अगले साल तक इसे बाजार में उतार देगा.  क्लेन विजन, पिछले तीन दशकों से अपने इस ‘एयरकार’ पर काम कर रहा है. कंपनी का कहना है कि, प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक पहुंचने से पहले इस कार प्रोटोटाइप ने 170 से अधिक फ्लाइंग आवर और 500 से अधिक टेकऑफ़ और लैंडिंग पूरी कर ली है. बता दें कि, साल 2022 में इसे मॉडल को फ्लाइंग सर्टिफिकेट मिला था. 
Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version