• फेडरेशन ने विश्वविद्यालय को दिशा निर्देश देने की अपील की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) ने राज्यपाल के समक्ष युजी बैकलॉग सत्र 2020-23 और 2021-24 के सेमेस्टर 1, 3, 4, 5 और 6 की परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित करवाने की मांग की है. फेडरेशन के सदस्यों का कहना है कि इस मुद्दे पर पहले भी आंदोलन किया गया था, जिसके बाद परीक्षा फॉर्म जारी किया गया था, लेकिन दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद परीक्षा आयोजित नहीं की गई. छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द ही परीक्षा आयोजित करने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : महेशलुंडी में सीसीएल ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

साथ ही, फेडरेशन ने कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठाए. उनका कहना है कि यह कार्यालय केवल नाममात्र का है और यहां कोई कार्य नहीं होता. इस मुद्दे को भी हल करने की मांग की गई है. इसके अलावा, फेडरेशन ने एलबीएसएम कॉलेज में पीजी इतिहास और दर्शनशास्त्र की पढ़ाई शुरू करने की भी अपील की है. एआईएसएफ ने कई अन्य कॉलेजों की समस्याओं को राज्यपाल के समक्ष उठाया और उनके समाधान की मांग की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version