फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा अमित दत्ता को ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया का पीआरओ बनाया गया है. झारखंड में AISMJWA के रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष ईकाई के पद पर आसीन युवा पत्रकार अमित दत्ता को ऐसोसिएशन के जनसंपर्क पदाधिकारी का भी प्रभार सौंपा गया है. दत्ता राष्ट्रीय महासचिव द्वारा निर्देशित विभिन्न विभागों में पत्राचार सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को देखेंगे.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जनसंपर्क अभियान में डॉ. अजय को मिल रहा है जनसमर्थन
उक्त जानकारी ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड सह प्रभारी शंकर गुप्ता द्वारा दी गई है. गुप्ता ने कहा कि बहुत जल्द ऐसोसिएशन झारखंड और बंगाल में संयुक्त रूप से सम्मेलन का आयोजन भी करेगी. इसके अलावा ऐसोसिएशन दूसरे राज्यों में कार्यरत संगठनों से मिलकर पत्रकारों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का काम करेगी.