फतेह लाइव, रिपोर्टर


गोड्डा में ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) की बैठक संपन्न हुई, जिसमें गोड्डा जिला इकाई का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी सियाराम शरण सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से मनीष झा को अध्यक्ष, अमरेंद्र सिंह को महासचिव, दिवाकर कुमार शर्मा और विजय कुमार साह को उपाध्यक्ष पद पर चुना गया. इसके अलावा दिवाकर पोद्दार को सचिव नियुक्त किया गया. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अभय पलिवार, प्रदेश प्रवक्ता दशरथ महतो और दुमका जिला अध्यक्ष कुणाल शांतनु भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गांवा अंबेडकर भवन में राधा स्वामी संगठन का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
नई समिति के गठन के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी
मनीष झा ने अपने पद ग्रहण के बाद बैठक में बताया कि एक सप्ताह के अंदर एक सचिव, प्रवक्ता, कोषाध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी समिति के अन्य पदों का चुनाव किया जाएगा. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें मोहम्मद अनवर, अनुज परासर, रितेश कुमार, राधेश्याम यादव, सुभाष चंद्र, शिवम गोस्वामी, इफ्तेखार अंसारी, अब्दुल बारीक, आयुष शर्मा, और प्रीतम कुमार शर्मा शामिल थे.