सरकार के पास स्पष्ट नीति नहीं इसलिए भ्रष्टाचार को दे रही बढ़ावा : साहिस
जमशेदपुर।
आजसू पार्टी पोटका प्रखंड समिति के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन सोमवार को किया गया. प्रदर्शन के दौरान पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर एक सभा का आयोजन हुई. सभा की अध्यक्षता पोटका प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोप ने की. वहीं संचालन संजय सिंह जबकि धन्यवाद ज्ञापन राहुल दास ने किया.
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पार्टी के पूर्व मंत्री सह आजसू के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने बताया की पोटका प्रखंड कमीशन खोरी का अड्डा बन गया है. क्योंकि राज्य सरकार द्वारा इस राज्य में कोई भी नीति निर्धारण नहीं है, जिसको जिधर इच्छा है उधर ही लूट मचाए है. जिन्हें जो इच्छा करता है वही कमीशन लिया जा रहा है. थाना प्रभारी से लेकर बीडीओ और सीओ इसमें लिप्त हैं. यहां के कृषि प्रधान क्षेत्र में भी लूट मची है. धान की खरीद फरोख्त में व्याप्त भ्रष्टाचार है और सरकार के मुखिया वादा करके वादा खिलाफी करने का संकल्प लेते है.
पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है: कन्हैया सिंह
उक्त सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया सिंह ने बताया की पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है जिन्हे जहां मौका मिलता है. वहीं से लूट शुरू कर देते हैं और पोटका प्रखंड में लूट को जन्म दिया है. स्थानीय विधायक संजीव सरदार जिनका कार्य इस क्षेत्र के विकास नहीं बल्कि क्षेत्र में जमीन दलाली, सड़क में दलाली, कृषि उत्पादन और उसके बिक्री में भी दलाली जैसे मामले प्रमुख रूप से है, जो प्रखंड कार्यालय से निकलते हुए मुख्यमंत्री के जेब तक सीधे पहुंचती है और ऐसा करने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं जिनका कार्यकाल इतिहास के पन्नो में काले अक्षरों से लिखा जायेगा.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला जिला अध्यक्षा बुल्लू रानी सिंह सरदार, संजय सिंह, संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, संतोष सिंह, मंगल टुडू, ललन झा, अरूप मल्लिक, सचिन प्रसाद, आदित्य महतो, चंद्रेश्वर पांडेय, अभय सिंह, ललित सिंह,अजय बॉस, रंगलाल मुंडा, ठाकुर हांसदा, अंजिता सरदार, पुष्पा सिंह , अंजू सरदार, डुकू महाली, जितराय मुर्मू, सगुण मुर्मू, संजय सिंह, रविंद्र भगत, कैलाश कामत समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.