जमशेदपुर।
कदमा थाना अंतर्गत रामजनम नगर निवासी आकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में मंझला उर्फ जबू सिंह भूमिज और समीर गोप और मंगला पात्रो शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार और पत्थर समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत ने पत्रकारों को बताया कि मंझला उर्फ जंबू सिंह के साथ आकाश का पुराना विवाद था. इसी को लेकर उसने आकाश की हत्या कर दी. हत्या के पूर्व जंबू ने आकाश की रेकी भी की थी. सभी को जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि 26 जून की सुबह आकाश बस्ती में ही लहुलूहान अवस्था में पाया गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. हालांकि रिम्स ले जाने के दौरान ही रास्ते में उसकी मौत हो गई थी. इस संबंध में आकाश की मां श्रीमती हो के बयान पर कदमा थाना में मंझला और समीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था.