पटना सिटी से फतेह लाइव के लिए.






































सिख पंथ के पाचवें गुरु अजरुन देव जी महाराज के शहीदी पर्व
को लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का
अखंड पाठ रखा गया. जिसका समापन शहीदी पर्व के दिन सोमवार को होगा. उस दिन तख्त साहिब में विशेष दीवान सजेगा. जिसमें भजन कीर्तन व कथा प्रवचन होगा.
तख्त के प्रधान ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह की देखरेख में 48 घंटे के
श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ आरंभ हुआ. दूसरी ओर तख्त साहिब में शाम को माता साहिब कौर स्त्री साध संगत द्वारा सुखमणि साहिब का पाठ किया गया. महिलाओं की ओर से सुखमणि साहिब का पाठ किया गया. वहीं अखंड पाठ भी बाबा गुरविंदर सिंह की देखरेख में बाललीला गुरुद्वारा में रखा गया.