- नए सत्र के शुभारंभ पर धार्मिक उत्सव से गूंज उठा विद्यालय
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर अखंड रामचरितमानस पाठ एवं हवन यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया. इस पावन अवसर पर आचार्य सतीश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ का विधिवत संचालन किया, जिससे वातावरण शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गांडेय विधायक से पोषण सखियों ने की मुलाकात, मानदेय व ड्रेस कोड की मांग
नए सत्र के अवसर पर धार्मिक आयोजन की खास झलक
प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि इस पावन अवसर पर विद्यालय के आचार्य और दीदी ने मिलकर अखंड रामचरितमानस का पाठ किया. पाठ के समापन के बाद उपस्थित भैया-बहन और आचार्यगण ने हवन कुंड में आहुति दी और नए सत्र की शुभकामनाएं दीं. प्रधानाचार्य ने कहा कि हवन पूजन से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, और यह नया सत्र सभी के लिए उमंग और प्रेरणा का स्रोत बने.