“अमरप्रीत सिंह काले जैसे समर्पित कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं” : डॉ. राजीव कुमार

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने आज साकची कालीमाटी रोड पर आयोजित सदस्यता अभियान में पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर जिला सदस्यता प्रभारी डॉ. राजीव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.

अमरप्रीत सिंह काले ने अपने दो रेफरल कोड के माध्यम से 1510 नए सदस्यों को भाजपा से जोड़ा— जिनमें 1,000 सदस्य उनके व्यक्तिगत रेफरल से और 510 सदस्य कार्यालय के रेफरल से जुड़े. यह सदस्यता अभियान पार्टी को मजबूत करने और जनता के बीच भाजपा की विचारधारा को पहुंचाने का प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है.

उन्होंने इस अवसर पर पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि यह अभियान राज्य में भाजपा को और अधिक सशक्त बनाने व जनता के विश्वास को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा.

डॉ. राजीव कुमार ने अमरप्रीत सिंह काले के समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “काले जी ने न केवल अपनी सक्रिय सदस्यता ली, बल्कि अपने प्रयासों से हजारों नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा है. यह कार्यकर्ता-प्रेरित अभियान पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान करेगा.

इस अवसर पर साकची पूर्वी मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह, रामकेवल मिश्रा, अखिलेश पांडे, पंकज वर्मा, जूगुन पांडे, प्रिंस सिंह, बिभाष मजुमदार, निर्मल दीक्षित, अंकित मोदी, रितिका श्रीवास्तव, डी मनी, सिमी कश्यप, अनूज मिश्रा सहित कई कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version