अपने अहंकार और दुर्गुणों को भगवान के चरणों में समर्पित करना ही वास्तविक पूजा है : अमरप्रीत सिंह काले
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गाढ़ाबासा स्थित कम्युनिटी सेंटर में भक्त भगवान सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं लक्ष्मी नारायण यज्ञ में झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस पावन अवसर पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम में कथावाचक श्री कुमार स्वामी महाराज के श्रीमुख से प्रवाहित अमृतवाणी ने श्रीमद्भागवत के गूढ़ रहस्यों को अत्यंत सरल, भावपूर्ण एवं प्रेरणादायी शैली में प्रस्तुत किया। उनकी कथा ने उपस्थित श्रद्धालुओं के मन, मस्तिष्क और आत्मा को भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य से आलोकित कर दिया।
इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जैसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में नैतिक मूल्यों, सद्भाव तथा सकारात्मक ऊर्जा के संचार का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। उन्होंने भक्त भगवान सेवा समिति एवं समस्त आयोजकों को इस सफल एवं पुण्य आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।


