जमशेदपुर.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में साकची गोलचक्कर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम आक्रोश के साथ कांग्रेसजनों ने किया. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे की अध्यक्षता में पुतला दहन कार्यक्रम को संपन्न किया गया. दुबे ने कहा कि आज भारत के गरिमा को लगातार एक विशेष दल के द्वारा ताक पर रखा जा रहा है. यह लोकतंत्र के लिए कतई अच्छा संकेत नहीं है. भाजपा सरकार में खासकर प्रधानमंत्री मोदी की राह लोकतंत्र को मजबूत करने वाली नहीं दिख रही है. साथ ही लोकतंत्र पर इनके नैतिक विचार राजतंत्र से मिलते जुलते दिख रहे हैं, जबकि भारत के लाखों लोगों ने कुर्बानी देखकर अंग्रेजों के क्रूर शासन को समाप्त किया और लोकतंत्र की स्थापना की.
इस लोकतंत्र में सबसे बड़े मंदिर संसद भवन का निर्माण हुआ, जिसमें भारत के प्रथम नागरिक जो महामहिम राष्ट्रपति होते हैं. उन्हें तिरस्कार भावना के तहत उद्घाटन नहीं करने दिया गया, जो निंदनीय है. मोदी के राज में अक्सर लोकतंत्र का मर्यादा हनन देखने को मिलता है, जबकि मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम ने हर स्थिति एवं परिस्थिति में मर्यादा का पालन करने का संदेश जगत में दिया है, परन्तु मोदी ने संसद भवन के उद्घाटन समारोह में स्वार्थ को आगे रख कर सम्पूर्ण भारतवर्ष की महिलाओं, माताओं और आदिवासी समाज के प्रति घृणा के सोच को दर्शाया है, जिसकी भर्त्सना बड़े पैमाने पर की जानी चाहिए, जिससे भविष्य में भाजपा और मोदी कभी भी मर्यादा और लोकतंत्र का हनन नही कर सकें.
इसी प्रकार विगत कुछ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश में भी जब योगी सरकार सत्ता में आई तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव का सरकारी आवास को योगी के द्वारा गंगा जल से शुद्धिकरण किया गया था. इस हरकत से समाज में गलत संदेश जाता है. जबकि भाजपा घृणा और विद्वेष का कार्य लगातार करती है. इस लिहाज से भारतीय लोकतंत्र में भाजपा सरकार कतई हितकारी नहीं है.
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि इन सभी विषयों को नुक्कड सभा के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा.
यही हाल रहा तो आने वाले 2024 में भारत की सम्मानित जनता भाजपा और मोदी को सबक सिखाएगी. जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की बेटियां पहलवान खिलाड़ी न्याय की लड़ाई विगत माह से लड़ रही हैं. आज मोदी सरकार ने हद कर दी, खिलाड़ी बेटियों को पुलिस के माध्यम से घसीट घसीट कर बेइज्जती कर रही है और घायल किया, अब जनता सबक सिखाएगी.
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, बिजय खान प्रदेश महामंत्री, राकेश तिवारी प्रदेश सचिव के के शुक्ला, ब्रजेन्द्र तिवारी, रियाजुद्दीन खान, संजय सिंह आजाद, रजनीश सिंह, अंसार खान, अशोक सिंह क्रांतिकारी, अपर्णा गुहा, गुरदीप सिंह, चरणपाल सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, अतुल गुप्ता, रविंद्र शर्मा, रवि अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद, राज नारायण यादव, आशीष ठाकुर, ज्योति मिश्रा, संजय घोष, राकेश साहू, मो सलीम, सुरेंद्र शर्मा, सनी सिंह, एसआरके कमलेश, रवि पांडे, नारद पांडे, शिल्पी चक्रवर्ती, बलजीत सिंह बख्सी, नलिनी सिन्हा, कौशल प्रधान, मलखान दुबे, पीके सतपति, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, काशीनाथ गिरी, धीरज कुमार, विपिन नाग, गुरुपदो गोराई, संतोष सिंह सहित कई कांग्रेसजन शामिल हुए.