- कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा के मंत्री का बयान निंदनीय – कांग्रेस
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के तत्वावधान में साकची चौक पर भाजपा के मंत्री और नेता का पुतला दहन कार्यक्रम जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान, जिलाध्यक्ष ने भाजपा के मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस बयान से न केवल कर्नल सोफिया कुरैशी, बल्कि भारतीय सेना और देश की हर महिला का अपमान हुआ है. कर्नल सोफिया कुरैशी एक महान भारतीय महिला हैं जिनके परिवार के कई सदस्य भारतीय सेना में रहे हैं. ऐसे में इस प्रकार के बयान से सेना की वीरता पर सवाल उठाना पूरी तरह से गलत है.
इसे भी पढ़ें : Jyoti Malhotra : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार
सेना और महिलाओं के खिलाफ भड़काऊ बयान पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने आगे कहा कि भाजपा के मंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है, वह न केवल देश की सेना का अपमान है, बल्कि इससे समाज में घृणा और नफरत फैलाने का काम किया गया है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने हमेशा अपने देश की सेवा की है और ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें आतंकियों और पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मुंह तोड़ जवाब दिया गया. इस दौरान भाजपा के नेताओं ने ऐसा बयान देकर सेना के प्रति अपनी नफरत को उजागर किया है. उनका यह कदम न केवल निंदनीय है, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता के लिए भी खतरे का संकेत है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक पूर्णिमा साहू ने सूर्य मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को लेकर विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
कांग्रेस ने भाजपा से मंत्री पद से हटाने की मांग की
आनंद बिहारी दुबे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ दिखावे के लिए तिरंगा यात्रा निकालते हैं, जबकि उनके पार्टी के नेता सेना के प्रति इस तरह के अपमानजनक बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सेना और देश की भलाई के प्रति ईमानदार होती, तो उन्हें ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए था. उन्होंने भाजपा से मांग की कि मंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें उनके पद से हटाया जाए. इस तरह के बयान से देश की एकता और सुरक्षा को खतरा होता है, और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें : Mango Gurdwara : कमर और जोड़ो के दर्द से परेशान हैं तो विशेषज्ञ से ले परामर्श, रविवार को मानगो गुरुद्वारा में लगेगा निःशुल्क शिविर
कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान संजय चौधरी, शफी अहमद खान, राकेश कुमार तिवारी, अवधेश सिंह, अपर्णा गुहा, रजनीश सिंह, नलिनी सिन्हा और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के नेताओं द्वारा किए गए बयान की निंदा की और सेना के वीरों को सम्मान देने की आवश्यकता पर जोर दिया. कांग्रेस ने कहा कि भारतीय सेना देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है और ऐसे समय में सेना का अपमान करना देश के हर नागरिक के लिए अपमानजनक है.