फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष दिनांक 2 नवंबर को भगवान् श्री गीरिराज धरण जी का अन्नकूट महोत्सव आयोजित हुआ। गौवर्धन पुजा के पावन अवसर पर आयोजित अन्नकूट महोत्सव में संध्या 6 बजे भगवान् श्री गीरिराज जी, श्री लक्षमी नारायण जी की पूजा आरती कर अन्नकूट महाप्रसाद का भोग लगाकर कर प्रभु के प्रसाद के रूप में अन्नकूट महाप्रसाद का शुभारंभ हुआ।
अत्यंत भव्य रुप से आयोजित अन्नकूट महाप्रसाद को ग्रहण करने के लिए जुगसलाई सहित जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से श्रृद्धालु भक्त गण, गणमान्य जन पधारे, करीब सोलह सौ भक्तों ने मंदिर प्रांगण में अन्नकूट महाप्रसाद ग्रहण किया एवं करीब सात सौ भक्तों को घर ले जाने वास्ते टीफीन में अन्नकूट महाप्रसाद प्रदान किया गया।
श्री राजस्थान शिवमंदिर कमेटी जुगसलाई के अध्यक्ष छीतर मल धूत, महासचिव अरुण अग्रवाल के सफल नेतृत्व में, उत्सव समिति के सभी सदस्यों, श्री राणीसती सत्संग समिति एवं बड़ी संख्या में सहयोगी युवाओं, समाजसेवी बंधुओं के अतुलनीय सहयोग से एवं अन्नकूट महाप्रसाद के प्रायोजक जुगसलाई के नीताई सासमल जी के सेवा भाव से अन्नकूट महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आयोजन में अत्यंत समर्पित होकर कार्य करने वालों में विशेष रूप से सहयोग करने वालों में पवन सिंगोदिया, पवन काबरा, सांवर लाल शर्मा, दीपक अग्रवाल रामूका कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, सुशील सर्वा, श्री राणीसती सत्संग समिति के सदस्य एवं श्याम सुंदर चौधरी, रतन मंगोतिया, गणेश दायमा, संजय शर्मा, स्वरूप गोलछा, प्रमोद सरायवाला, सुनील रिंगसिया, प्रदीप खंडेलवाल, दीपक बिदासरिया, बासु माहेश्वरी आदि समाज के बडी़ संख्या में युवा, श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई के अध्यक्ष छीतर मल धूत, महासचिव अरुण अग्रवाल, एवं कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल रामूका ने आज के अन्नकूट महाप्रसाद के प्रायोजक जुगसलाई के वरिष्ठ समाज सेवी नीताई सासमल एवं आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सभी सदस्यों का दान दाताओं का सहयोग कर्ताओं का श्री अन्नकूट महाप्रसाद के अवसर पर पधारने वाले तमाम भक्तों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी बी एन शर्मा एवं सांवर लाल शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदान की।