बबलू मुर्मू झारखंड मुक्ति मोर्चा पुण्यतिथि में खेलकूद कार्यक्रम
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के घाटशिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने संबोधित करते हुए कहा कि 11 मार्च को झारखंड के महान आंदोलनकारी बबलू मुर्मू की 25वीं पुण्यतिथि पर कालचिती पंचायत के बुरुडीह गांव में विशेष रूप से खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन 1.50 लाख रुपये पुरस्कार के रूप में वितरण करेंगे. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों और आंदोलनकारियों को हमेशा मान-सम्मान देती रही है.
मंत्री रामदास सोरेन ने यह भी कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के हित की रक्षा करने के लिए कृत संकल्पित है. बबलू मुर्मू झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता थे, जिनका निधन 2001 में हो गया था. इस कार्यक्रम में बबलू मुर्मू के धर्म पत्नी सुप्रिती मुर्मू, लिटा हेम्ब्रम, सी.डब्लू.एस. के आभा सिन्हा,लटिया मुर्मू, सागर पानी, सुशील मार्डी, विकास मजून्दर, प्रकाश निषाद, प्रताप दास, गोपाल कोउरी और सब्यसाची चौधरी,मो. जलील सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.