फतेह लाइव, रिपोर्टर.

   
--->

चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में 24 जुलाई को हुए हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना कपाली के पुडीसीली इलाके में आशियाना प्रकृति के सामने स्थित पीसीसी सड़क पर खाली जगह में हुई थी, जहां खरसावां थाना क्षेत्र के कदमडीहा निवासी उमैर अली की हत्या की गई थी। मामले की जांच में मृतक की पहचान होने के बाद, उमैर के पिता उमर अली ने कपाली ओपी में कदमडीहा निवासी छोटु उर्फ सफाउद्दीन, इरफान अली, और आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी रूकसाना परवीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कदमडीहा निवासी अभियुक्त मो. इरफान और मो. मुजक्कीर अंसारी की पहचान की। दोनों आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल को अपने चचेरे साले, भुइयांडीह निवासी सोनू भुइयां को सौंपा था। पुलिस ने बुधवार को सोनू भुइयां को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version