फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू स्थित आशा कुंज इलाके में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. यहां एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया. घटना उस समय हुई जब घर मालिक हृदय नाथ सिंह बिहार के कटिहार में अपने परिवार के पास थे. हृदय नाथ सिंह ने घर की देख-रेख के लिए चाबी अपने रिश्तेदार राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना को दे रखी थी, जो रोजाना पौधों और एक्वेरियम की देखभाल करने आते थे.

बुधवार सुबह पड़ोसी राकेश सिंह ने फोन कर बताया कि मुख्य गेट का ताला और कुंडी मुड़ी हुई है. सूचना पर राजीव सिंह मौके पर पहुंचे और घर का गेट खोलकर अंदर गए. घर के अंदर जाते ही उन्होंने देखा कि सभी ताले गायब हैं और सीसीटीवी कैमरों की तारें काट दी गई हैं. पूरे घर के कमरे अस्त-व्यस्त थे.

अलमारी, इनबिल्ट लॉकर और बॉक्स बेड तोड़कर सामान बिखेरा गया था. चोर सोने-चांदी के आभूषण समेत कुल 15 लाख रुपये मूल्य के गहने और 10 हजार रुपये नकद ले गए. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version