- भाकपा माले के प्रखंड सम्मेलन में गणेश महतो बने प्रखंड सचिव, संगठन को मजबूत करने पर जोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बलियापुर में भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन बीबीएम कॉलेज के आनंद महतो सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सिंदरी के पूर्व विधायक और पोलित ब्यूरो सदस्य आनंद महतो, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उपस्थित रहे. सम्मेलन की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट के मौन धारण से हुई. इसके बाद गणेश महतो ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें 25 प्रतिनिधियों ने बहस में भाग लिया. सम्मेलन के दौरान संगठन को और अधिक मजबूत करने और क्षेत्र के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज्य स्तरीय बंगीय उत्सव 2025 का भव्य आयोजन बिष्टुपुर में, झारखंड भर से जुटे कलाकार
प्रखंड सचिव के रूप में गणेश महतो की सर्वसम्मति से हुई नियुक्ति
सम्मेलन में पर्यवेक्षक श्रीराम विश्वकर्मा की देखरेख में कमिटी का चुनाव हुआ, जिसमें गणेश महतो को बलियापुर पूर्वी प्रखंड सचिव के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया. इसके अलावा, प्रखंड कमेटी में 51 सदस्य बनाए गए और देवाशीष पांडे को प्रखंड कार्यालय सेक्रेटरी नियुक्त किया गया. इस अवसर पर पोलित ब्यूरो सदस्य हलदर महतो, जिला सचिव बिंदा पासवान, सह सचिव कार्तिक प्रसाद और कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. इस सम्मेलन के जरिए पार्टी को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए.