सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की सेवा का किया बंटवारा, वर्चुअल बैठक में हुई बड़ी घोषणा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन 4 जनवरी को रिफ्यूजी कॉलोनी से आरंभ होगा. सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह की निजी व्यस्तता के कारण सभा की एक वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें प्रकाश पर्व पर 4 जनवरी को निकलने वाले नगर कीर्तन को लेकर विचार विमर्श किया गया.
सरदार अमरीक सिंह ने जानकारी दी कि 4 जनवरी को गुरुद्वारा साहिब रिफ्यूजी कॉलोनी से नगर कीर्तन आरम्भ होगा, जिसकी समाप्ति साकची गुरुद्वारा साहिब में होगी. नगर कीर्तन को लेकर सभी यूनिटों को सेवा बांटी गई.
एक नजर में देखें, किस यूनिट को कहां की मिली जिम्मेदारी
फ्रंट ट्रैफिक की सेवा : टुइलाडुंगरी, टिनप्लेट
रस्से की सेवा :आजाद बस्ती जेम्को, कीताडीह
झंडे की सेवा : बारीडीह, सीतारामडेरा
स्कूली बच्चों से पालकी साहिब तक : सोनारी, बिरसानगर, मनीफिट, संतकुटिया, गौरीशंकर रोड
स्त्री सत्संग सभा की ओर: गोलपहाड़ी, बर्मामाइंस, मानगो, टेल्को व सारजमदा
नगर कीर्तन के अंत में : कदमा, होमपाइप, इंद्रानगर
नगर कीर्तन के कंट्रोलर : अमरीक सिंह, त्रिलोचन सिंह, मनिंदर सिंह, सतविंदर सिंह, सुखवंत सिंह, सिमरन भाटिया
तरकीब इंचार्ज : हरविंदर सिंह, हरमीत सिंह, रंजीत सिंह
नगर कीर्तन के रूट पर बायो टॉयलेट बनाये प्रशासन : प्रधान
सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दल, समाजसेवी एवं सेवा शिविर वाले गुरु महाराज की तस्वीर वाले बैनर न लगाए. साथ ही नगर कीर्तन के बीच में आतिशबाजी न करे. सभा के महासचिव रंजीत सिंह एवं सुखवंत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन नगर कीर्तन के मार्ग पर बायो टॉयलेट, सड़क किनारे की लाइट्स की मरम्मत सहित बाकी जरूरी कार्य पर ध्यान दे, ताकि नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही अमरीक सिंह ने कहा कि जल्द ही सभा द्वारा कई कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसकी रूप रेखा तैयार कर ली गई है. नगर कीर्तन के बाद एक बैठक कर सभी कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी.





























































