- ABVP ने महिला महाविद्यालय में नियुक्ति और प्रज्ञा केंद्र की अनियमितताओं पर उठाए सवाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रतिनिधि मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए महिला महाविद्यालय में हिंदी शिक्षक की नियुक्ति और प्रज्ञा केंद्र से जुड़ी अनियमितताओं पर सवाल उठाए हैं. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि महिला महाविद्यालय में जिस तरह से चोरी छिपे हिंदी शिक्षक की नियुक्ति की गई है, उसमें कोल्हन विश्वविद्यालय की गाइडलाइनों का पालन नहीं किया गया है. ज्ञापन में यह बताया गया कि जिस व्यक्ति को हिंदी शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है, वह पहले कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे, जो नियमों के खिलाफ है. इससे पहले ABVP के छात्र नेताओं ने महाविद्यालय की प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन महाविद्यालय के सचिव ने प्रेस वार्ता कर बताया था कि यह नियुक्ति नहीं, बल्कि पदोन्नति थी.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : मवेशी चोरों के हौसले बुलंद, मऊभंडार ओपी से 100 मीटर की दूरी पर बकरियों की चोरी
ABVP ने महाविद्यालय की अनियमितताओं को उजागर करने की दी चेतावनी
प्रस्तुत ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने यह भी आरोप लगाया कि महाविद्यालय में चल रहे प्रज्ञा केंद्र के नाम पर छात्रों और शहरवासियों से ठगी की जा रही है. इसके अलावा, महाविद्यालय के कई पदों पर नियुक्तियों के दौरान पैसे का लेन-देन हो रहा है और प्रज्ञा केंद्र के नाम पर कंसल्टेंसी चलाकर अवैध तरीके से पैसा उगाहा जा रहा है. ABVP के छात्र नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि महिला महाविद्यालय की पूरी कमेटी इन गतिविधियों में शामिल है, चाहे वह शिक्षक नियुक्ति हो, क्लर्क की नियुक्ति हो, या फिर प्रज्ञा केंद्र का मामला हो.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : माझी पारगाना महाल आष्टकोशी तोरोप, डुमरिया को वीवीडीए द्वारा सम्मानित
ABVP ने कोल्हन विश्वविद्यालय की कुलपति से कमेटी की बर्खास्तगी की मांग की
प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता अमित हाजरा ने की, जो कि ABVP के कोल्हान विश्वविद्यालय के सहसंयोजक हैं. इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व छात्र नेता विवेक महापात्र, पवन कुमार, शुभम सोनी, विवेक कुमार, ABVP के पूर्व कार्यकर्ता और युवा मोर्चा के जिला मंत्री दिनेश बाल्मीकि भी शामिल थे. ABVP ने जल्द ही इस मामले को प्रेस वार्ता में उठाने की योजना बनाई है और कोल्हन विश्वविद्यालय की कुलपति से महाविद्यालय कमेटी को बर्खास्त करने की मांग भी की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लग सके.