• राज्य सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आज गिरिडीह नगर भवन में चौकीदार के रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर एवं आवास विभाग के मंत्री, उच्च तकनीकी एवं शिक्षा विभाग के मंत्री, पर्यटन और खेलकूद विभाग के मंत्री, बगोदर, जमुआ, डुमरी के विधायक, जिला परीक्षा अध्यक्षा और उपायुक्त महोदय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव रंजन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा, परिवार और पुलिस बल में शोक

समारोह में मंत्री ने किया युवाओं को संबोधित

कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि गिरिडीह जिले में चौकीदार के कुल 389 स्वीकृत पदों के लिए 12,854 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 8,126 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए और 1,664 अभ्यर्थी सफल हुए. इसके बाद शारीरिक परीक्षा में 385 अभ्यर्थी सफल रहे. जिला स्तरीय नियुक्ति समिति द्वारा 339 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया गया, जिनमें विभिन्न कोटियों के अनुसार नियुक्ति की गई. कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही युवाओं के चेहरे खिल उठे, और उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मानगो लक्ष्मीनगर में पानी की भीषण समस्या, बेमौसम बरसात बना जीवन रक्षक

चयनित युवाओं ने सरकार का जताया आभार, नई शुरुआत का किया ऐलान

इस मौके पर मंत्री महोदय ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और सेवा भाव से करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है और विभिन्न विभागों में नियुक्तियां करने जा रही है. मंत्री महोदय ने अपील की कि वे अपने दायित्वों को निष्ठा से निभाएं और राज्य के विकास में सक्रिय भागीदार बनें. उन्होंने महिलाओं, गरीबों, बेरोजगारों और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया और कहा कि शिक्षा से समाज में बदलाव संभव है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version