फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह नगर थाना में नवनियुक्त थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने मंगलवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया. वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने थाना परिसर में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की.
इस बैठक में थाना प्रभारी ने सभी से परिचय लेते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और समाज के बीच समन्वय बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. इसके लिए वे स्वयं क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और आम नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित करेंगे.
थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल थाना को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. बैठक के दौरान मौजूद लोगों ने भी थाना क्षेत्र में शराब बिक्री, जुए, चोरी और ट्रैफिक समस्या को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे. इस दौरान थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस हर संभव प्रयास करेगी ताकि क्षेत्र में एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित किया जा सके.
इस मौके पर शांति समिति की बैठक में राजेंद्र यादव, मदन विश्वकर्मा, विवेश जलान, रंजीत बरनवाल, अशोक यादव, दीपक शर्मा, गोपाल भदानी, शिवपूजन कुमार, बिनोद केशरी, बुलंद अख्तर, रूमी सैफ अली, गुड्डू, नुरुल हुदा समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.