फतेह लाइव, रिपोर्टर.

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एक्शन में हैं. शनिवार और रविवार को आयोजित जनता दरबार में करीब 350 से ज्यादा फरियादियों से मिलने के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहें हैं.

वहीं अपने चुनावी वायदे को भी पूरा करने का टास्क पूरा कर रहें हैं. इसी क्रम में आज अचानक स्वर्णरेखा दुमुहानी घाट पहुंचे और द्वार निर्माण कार्य का जायजा लिया.साथ ही वहां उपस्थित अधिकारीयों से जल्द से जल्द कार्य पूरा करने को कहा.

गौरतलब है कि स्वर्णरेखा दुमुहानी घाट का सौंदर्यीकरण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें सीढ़ी का निर्माण किया जा चुका है और अब भव्य द्वार का निर्माण किया जा रहा है, जिसके पूर्ण होने के बाद विभिन्न चरणों में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना तय है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version