• पूर्व जत्थेदार को तख्त श्री अकाल तख्त साहिब में पेश होने का आदेश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह को सिखों के शीर्ष धार्मिक पीठ तख्त श्री अकाल तख्त साहिब ने धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने से पूरी तरह से रोक लगा दी है. मंगलवार को श्री अकाल तख्त साहिब में कार्यकारी जत्थेदार कुलदीप सिंह समेत पांच सिंह साहिबानों की बैठक में इस फैसले को लेकर संयुक्त हस्ताक्षर किए गए. इस आदेश के बाद उन्हें पुनः तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार पद पर बहाल करने की कोशिश करने वाले उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह गुट को बड़ा झटका लगा है. गुरविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, हरपाल सिंह, राजा सिंह और एचएस ढिल्लन ने अपने पत्र में हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए ज्ञानी इकबाल सिंह की बहाली की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : जिला बार संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी के अवसर पर सम्मान सभा का आयोजन

ज्ञानी इकबाल सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप

ज्ञानी इकबाल सिंह ने कमेटी को लिखित आवेदन में हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए खुद को तंदुरुस्त बताया और बहाली की मांग की थी. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्हें दो किस्तों में 31 लाख रुपए मिले थे और वे अभी भी सेवा करने में सक्षम हैं. इस बीच, पटना काली स्थान निवासी मनमीत सिंह ने तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह और अन्य संबंधित अधिकारियों से ज्ञानी इकबाल सिंह के बेटे द्वारा किए गए धोखाधड़ी की शिकायत की है. उनके बेटे ने एटीएम से ढाई लाख रुपए निकालने, ट्रक और सोना गिरवी रखने जैसे कृत्यों को अंजाम दिया है, जिसके लिए मनमीत सिंह ने अपनी गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जिला बार संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी के अवसर पर सम्मान सभा का आयोजन

कौमी सिख मोर्चा ने तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले का स्वागत किया

मंगलवार को श्री अकाल तख्त साहिब में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 15 जुलाई 2024 को ज्ञानी इकबाल सिंह को तनख्वाह दी गई थी और वे पेश भी हुए थे, लेकिन अब उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. इन आरोपों के बाद उन्हें किसी भी धार्मिक गतिविधि में शामिल होने से रोका गया है जब तक वे तख्त श्री अकाल तख्त साहिब में पेश होकर अपना पक्ष नहीं रखते. कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया और सभी सिखों से अपील की कि वे इस पर पहरा दें. उन्होंने कहा कि जब तक पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के नए सिरे से चुनाव नहीं होते, तब तक इस तरह के खेल और टकराव पंथ को शर्मशार करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version