• अधिवक्ताओं ने मिलकर मनाया हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी, वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

चैत्र मास की एकादशी के दिन जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने मिलकर हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 एवं रामनवमी के उपलक्ष्य में एक भव्य सम्मान सभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता बलवंत सिंह ने किया, जबकि उद्घोषक के रूप में अधिवक्ता अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा और जमशेदपुर जिला बार संघ के सम्मानित अधिवक्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती गाने से हुई, इसके बाद सभी ने प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : अंशु सरकार को कश्मीर में ‘भारतीय एकता सम्मान’ से नवाजा गया

जिला बार संघ के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान जिला बार संघ के अध्यक्ष माननीय रतिंद्रनाथ दास, महासचिव कुमार राजेश रंजन, उपाध्यक्ष बलाई पांडा, वरिष्ठ अधिवक्ता रतन कुमार चक्रवर्ती, अर्जुन सिंह, नील बहादुर सिंह, देव एस एन तिवारी, रंजीत पांडे, दिव्येंदु मंडल, मलकीत सिंह सैनी सहित लगभग 50 वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा मातृ शक्ति के रूप में उपस्थित अधिवक्ता उमा कामेश्वरी, विनीता सिंह, विनीत मिश्रा, सोमा दास, सुषमा कुमारी सहित 25 से अधिक महिला अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया. युवा अधिवक्ताओं के योगदान को भी सराहा गया और सभी सम्मानित कार्यकारिणी सदस्य एवं बार संघ के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम एक अनूठी पहल के रूप में सामने आया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version