Author: फतेह लाइव • डेस्क
फतेह लाइव, रिपोर्टर. मुखी समाज झारखंड ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि जैसे पहले मुखिया एवं स्थानीय पदाधिकारी की अनुशंसा पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत होता था, वही व्यवस्था दोबारा लागू करवाएं. समाज के अध्यक्ष मनोज मुखी, सुरेश मुखी, राजू मुखी, नितिन मुखी, संदीप मुखी, देव मुखी, संजय कंसारी, पोरेस मुखी और अनिकेत मुखी ने यहां जारी ज्ञापन में कहा कि वे लोग झारखंड के मूल वासी हैं. उनकी पीढ़ियां यहां खप गईं. समाज के अधिकांश लोग भूमिहीन हैं. समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है जिससे…
फतेह लाइव रिपोर्टर. जमशेदपुर से सटे घाटशिला के जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह को पुलिस ने बुधवार देर रात मऊभंडार से गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ भाजपा नेता हरप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को तमाम विरोध के बावजूद दोनों को जेल भेज दिया गया. रौशन लाल गुप्ता के लिखित शिकायत पर मऊभंडार टीओपी पुलिस ने जिला परिषद कर्ण सिंह, हरप्रीत सिंह पर रंगदारी, मारपीट, धमकी समेत विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना में कांड संख्या 37/25 दिनांक 28/5/2025 धारा 308(5), 126(2), 115(2), 303(2), 352/351(2)/111(2) बी/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने कहा कि किसी के धार्मिक तथा धर्म संबंधी प्रशासकीय मामले में प्रशासन अथवा सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती है. यह संविधान प्रदत्त अधिकारों का हनन होगा. कुलविंदर सिंह के अनुसार धालभूम अनुमंडल अधिकारी ने साकची गुरुद्वारा के निबंधित संविधान का उल्लंघन किया है. गुरुद्वारा का अपना संविधान है और अपने संविधान के अनुसार प्रधान चुनने तथा अपने विवादों का निपटारा करने की व्यवस्था है. जब पिछले चुनाव में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कोई भूमिका नहीं थी तो अब वह क्यों कूद रही है? इससे साफ…
एक्सएलआरआई जमशेदपुर द्वारा बेंगलुरु में आयोजित कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव: भविष्य के कार्य, कौशल और नेतृत्व पर हुआ गहन विमर्श देश के अग्रणी कॉर्पोरेट हस्तियों और शिक्षाविदों ने साझा किए अनुभव और विज़न फतेह लाइव, रिपोर्टर. देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआई – ज़ेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर द्वारा बेंगलुरु स्थित ताज एमजी रोड में आयोजित कॉर्पोरेट सम्मेलन “Rendezvous with XLRI- Bengaluru 2025” का आयोजन किया गया. जिसमें उद्योग और शिक्षा जगत के दिग्गजों ने एक मंच पर आकर “भविष्य के कार्य, कौशल और नेतृत्व” पर विचार साझा किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एक्सेंचर की सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया जमशेदपुर के नए एसएसपी पीयूष पांडे से उनके कार्यालय में गुरुवार को मिले. उन्होंने नये एसएसपी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. जहां उनके साथ ऐसोसिएशन के बंगाल प्रभारी अरूप मजूमदार, झारखंड प्रदेश सचिव चरणजीत सिंह और जमशेदपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भी मौजूद थे. मौके पर ऐसोसिएशन द्वारा एसएसपी को शहर में चल रहे जुए के अड्डों को सख्ती से बंद करवाने और पत्रकारों को सुरक्षित माहौल में पत्रकारिता करने में सहयोग का निवेदन किया. इस पर एसएसपी द्वारा ऐसोसिएशन…
30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विशेष… (प्रो. संजय द्विवेदी की कलम से) हिंदी पत्रकारिता दिवस हम 30 मई को मनाते हैं. इसी दिन 1826 को कोलकाता से पं.युगुल किशोर शुक्ल ने हिंदी भाषा के पहले पत्र ‘उदंत मार्तण्ड’ की शुरुआत की थी. यह संयोग था या सुविचारित योजना कि उस दिन भारतीय तिथि से नारद जयंती भी थी. यानि हिंदी के पहले संपादक ने भी नारद जी अपने पुरखों के रुप में देखा. संपादकीय में उन्होंने हमें पत्रकारिता का उद्देश्य और बीज मंत्र भी यह लिखकर दिया- हिंदुस्तानियों के हित के हेत’. इस नजरिए से मूल्यबोध और राष्ट्रहित हमारी…
मेष राशि (Aries): आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो भविष्य में लाभकारी साबित होंगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। परिवार के साथ समय बिताना सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। वृषभ राशि (Taurus): आज थोड़ा धैर्य रखने की ज़रूरत है। कार्यों में देरी हो सकती है। आर्थिक मामलों में सतर्क रहें। पारिवारिक माहौल सामान्य रहेगा, पर किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। प्रेम संबंधों में भावनात्मक जुड़ाव रहेगा। मिथुन राशि (Gemini): आज का दिन शानदार रहेगा। पुराने अटके काम पूरे हो सकते हैं। नौकरी में मान-सम्मान और पदोन्नति की…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा कमेटी प्रधान पद के लिए कार्यकारी प्रधान निशान सिंह ने बुधवार को नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. इस दौरान निशान सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे और बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारे लगाते रहे. नामांकन के साथ ही निशान सिंह अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. चुनाव संयोजक सतिंदर सिंह रोमी एवं सह- संयोजक श्याम सिंह ने बताया कि निशान सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इससे पूर्व निशान सिंह अपने समर्थकों के साथ सतनाम-वाहेगुरू जाप और चौपाई साहिब का पाठ करते हुए गुरुद्वारा साहिब कार्यालय पहुंचे और मत्था…
नया चुनाव क्यों नहीं करवाती प्रबंधक कमेटी : कुलविन्दर फतेह लाइव, रिपोर्टर. कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने कहा कि वह कैसे सच्चा सिख होने का दावा कर सकता है जो श्री अकाल तख्त साहिब से जारी पांच सिंह साहिबानों के आदेश का उल्लंघन करता है. कुलविंदर सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां से जारी आदेश को राजा महाराजा, राष्ट्रपति ने शिरोधार्य किया और अपनी भूल बख्शवाई. किसी ने आदेश को चुनौती देने की हिम्मत नहीं की परंतु दुर्भाग्य है कि पटना श्री गुरु गोबिंद सिंह…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर में नए डीसी के पद ग्रहण के 24 घंटे बाद जिले के एसएसपी का भी तबादला हो गया था. बुधवार को नए एसएसपी के रूप में पियूष पांडे ने निवर्तमान एसएसपी किशोर कौशल से औपचारिक कागजी प्रक्रिया के बाद पदभार ग्रहण किया, जिसके बाद उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर पीयूष पांडे का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी. नए एसएसपी पियूष पांडे 2014 बैच के IPS हैं. वे विभिन्न जिलों में अपना योगदान दे चुके हैं. जमशेदपुर में एसएसपी बनने से पूर्व जैप 10 में कमांडेंट थे. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी जमशेदपुर में 2019 में…
