Author: फतेह लाइव • डेस्क
फतेह लाइव, रिपोर्टर. धनबाद के सिंदरी में बुधवार को अहले सुबह अमोनिया गैस के रिसाव से पूरे सिन्दरी और आसपास के गांव मे अफरा तफरी मच गई. गैस की गंध से बच्चे और बुजुर्गों को सांस लेने कठिनाईया उत्पन्न होने लगी. कुछ लोगो की आँखों मे जलन, सांस लेने में दिक्कत और घबराहट के साथ माथा में चक्कर आने लगा. सिन्दरी में हर्ल कम्पनी के तरफ से कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध नहीं होने के कारण दहशत का महौल है. हर्ल प्रबंधन अमोनियम रिसाव को अफवाह की संज्ञा देता है जो हिटलर शाही रवैय्या दर्शाता है, और दुर्भाग्यपूर्ण है. यह…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. देश में जब से मोदी सरकार बनी है. तब से समाज में नफरत फैलाने और समाज को खंड-खंड में विभाजित करने की साजिश केंद्र सरकार और भाजपा कर रही है. भारत देश को सोने की चिड़िया के नाम से जानने वाला देश को मोदी सरकार के कार्यकाल में नफरत की चिड़िया के नाम से पुकारे जाने लगा है. पूरे देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई, बेरोजगारी चरमराई हुई है. मगर देश के नौजवानों को मोदी सरकार हिंदू मुस्लिम, अगड़ी पिछड़ी, औरंगजेब, राणा सांगा, बाबर एवं जमीन खोदो में उलझा रखे हैं अनुमानित है कि सरकार अमेरिका और इजरायल…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद के लिए होने वाले आगामी चुनाव को लेकर यहां गरमा गर्मी का माहौल व्याप्त है. पक्ष और विपक्ष के आमने सामने होने की आशंका को लेकर प्रधान निशान सिंह एवं हरविंदर सिंह मंटू ग्रुप को एसडीओ कोर्ट ने पिछले दिनों सम्मन जारी किया था. इसके तहत गत शनिवार को पेशी देने का आदेश हुआ था. चूंकि शुक्रवार देर शाम नोटिस रिसीव हुआ था, ऐसे में दोनों पक्ष के लोग एसडीओ के यहां नहीं पहुंचे थे. यह भी पढ़े : Jamshedpur : साइबर ठगों ने बिरसानगर के दो व्यक्तियों को बनाया…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. साइबर ठगों ने बिरसानगर निवासी राजेश कुमार शर्मा के बैंक खाते से दो लाख रुपये की निकासी कर ली. राजेश कुमार ने अंजनी कुरियर से कोई सामान बुक किया था. समय पूरा होने के बाद जब उनका सामान नहीं आया तो उन्होंने गुगल से कुरियर कंपनी का फोन नंबर निकाल कर उस पर कॉल किया. यह भी पढ़े : Jamshedpur : एसएसपी से मिला एनडीए का प्रतिनिधिमंडल, सरयू राय का लिखा पत्र सौंपा, जांच के तरीके बदलने और रांची स्टाइल में काम करने की अपील की उस नंबर से राजेश के मोबाइल पर कॉल आया. काॅल करने वाले…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. मैथिली को उसका उचित अधिकार मिलना चाहिए और इसके लिए जब भी जरूरत होगी और जहां भी जरूरत होगी मैं आवाज उठाऊंगा. यह बातें आज 36 वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कही. उन्होंने कहा की मैथिली भाषा की बुद्धिमत्ता का उपयोग राज्य और देश के हित में हो रहा है और मिथिला की संस्कृति अति प्राचीन है और भाषा भी शुभ अवस्थित है. उन्होंने मिथिला के नववर्ष के अवसर पर सबों को शुभकामनाएं भी प्रेषित किया. यह भी पढ़े : Jamshedpur : एसएसपी से…
बूढ़े बुजुर्गों को जांच से हो रही परेशानी का भी जिक्र किया फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर एनडीए का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिला और जमशेदपुर में दोपहिया वाहनों के अनियमित जाँच से नागरिकों को हो रही दिक्कतों के आलोक में विधायक सरयू राय द्वारा एसएसपी को लिखा पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से कहा कि दोपहिया वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है. सब्जी बाजार, लोगों के स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए सुबह शाम टहलने का स्थल आदि में जाँच अभियान चलाया जा रहा है…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर से सटे पोटका प्रखंड अंतर्गत खैरपाल गांव के बंगाल क्लब के मां दुर्गा के मंदिर में बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा बांग्ला नव वर्ष के उपलक्ष में मां की पूजा अर्चना कर दिन का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में बंगाली महिलाएं भी उपस्थित रही. यह भी पढ़े : Problems Of The People Of Giridih : जमुआ में शाली कुसैया नदी में बनी जर्जर पुलिया बड़ी खतरे को दे रही दावत इस दौरान बंगाल क्लब में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को बांग्ला नव वर्ष की बधाई देते हुए खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी.…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. मलेशिया में होने वाले कुआलालंपुर टी ट्वेंटी बैश इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड के गिरिडीह जिले के 3 खिलाड़ियों आरगाघाट राजपूत मोहल्ला निवासी कौशल सिंह, पहाड़ीडीह बरवाडीह निवासी मेराज खान, पावर हाउस निवासी निशांत कुमार को मौका मिला है. यह आयोजन 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मलेशिया में होना है. यह भी पढ़े :Problems Of The People Of Giridih : जमुआ में शाली कुसैया नदी में बनी जर्जर पुलिया बड़ी खतरे को दे रही दावत ज्ञात हो इससे पहले भी मलेशिया में होने वाले काफी टूर्नामेंट में यह खिलाड़ी भाग ले चुके हैं और वहां अच्छा…
डिंपल सिंह. गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत शाली कुसैया नदी पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त होकर बड़े खतरे को आमंत्रण दे रहा है. बताते चलें कि पुल का निर्माण कार्य बीते 1980 के दशक में तत्कालीन विधायक बलदेव हाजरा के कार्य काल में लगभग ढाई लाख के लागत से हुआ था. अब उक्त पुलिया का सीलिंग धंसता जा रहा है. बताया गया कि नदी में मछली पकड़ने वाले के द्वारा बने पुलिया के पाया समीप खुदाई कर कमजोर बना दिया गया है जिससे वह नीचे की और दबता चला गया. यह भी पढ़े : Sakchi Gurudwara Dharam Prachar : निशान सिंह…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमुआ प्रखंड अंतर्गत दुम्मा में सुजीत फाउंडेशन गिरिडीह के द्वारा निशुल्क ट्यूशन सेन्टर खोला गया. गौरतलब है कि सुजीत फाउंडेशन गिरिडीह पिछले दो सालों से लगातार हजारों बच्चों को निशुल्क शिक्षा, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है. हर बच्चा पढ़े आगे फाउंडेशन की यही की इच्छा है. शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा. यह भी पढ़े : Sakchi Gurudwara Dharam Prachar : निशान सिंह ने कमिटी के सदस्यों को दिखायी सिखों का शौर्य दिखाती पंजाबी फ़िल्म “अकाल” इस मौके पर शिक्षक पवन कुमार वर्मा ने कहा कि वैसे बच्चे जो सरकारी स्कूलों में…
