Author: फतेह लाइव • एडिटर
जमशेदपुर। आबकारी विभाग के हाथ मंगलवार को एक बार फिर सफलता लगी है. जहां विभाग ने एमजीएम थाना क्षेत्र के वास्तु विहार कॉलोनी में छापामारी करते हुए मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया है. जहां बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब को जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर यह छापेमारी की. कॉलोनी के क्रॉस रोड संख्या छह के डुप्लेक्स संख्या 185 में यह अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था. विभाग ने यहां से कुल 105 लीटर अवैध नकली विदेशी शराब को जब्त किया है, हालांकि यह डुप्लेक्स बंद था और यहां से…
जमशेदपुर। टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन ने सोमवार को बारा प्लांट के कैंटीन में अपनी वार्षिक आमसभा की. बैठक यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई. अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा की कंपनी के नाम परिवर्तित होने के पश्चात यूनियन को भी अपने नाम में परिवर्तन करना है, जिसको लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है, इसलिए यूनियन के संविधान में आंशिक संशोधन की भी आवश्यक है. आमसभा में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने संशोधन की स्वीकृति प्रदान की. राकेश्वर पांडे ने कहा की यूनियन मजदूरों के हितों को लेकर दृढ़ संकल्पित है.…
जमशेदपुर। बर्मामाइंस थाना अंर्तगत सिधु कान्हू बस्ती निवासी बोनी किन्नर के साथ घर मे घुसकर मारपीट मामले में किन्नर उग्र होकर बर्मामाइंस थाने में प्रदर्शन करने लगे. जहां बर्मामाइंस पुलिस ने कारवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी शांत हुए. जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में सिधु कान्हू बस्ती में सैकड़ो की संख्या में किन्नर किराए के मकान में रह कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. सोमवार सुबह नौ बजे अचानक सिधु कान्हू बस्ती निवासी इदु व उसके साथी ने बस्ती निवासी बोनी किन्नर के घर में घुसकर उससे पैसे की मांग की. साथ ही उसके साथ जबरन सेक्सुअल रिलेशन…
जमशेदपुर। जुगसलाई गौरीशंकर रोड में नगर परिषद द्वारा बना कल्वर्ट इन दिनों लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. लगातार लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इतना ही नहीं बरसात के दिनों में इस सड़क से गुजारना भी लोगों के लिए असंभव है. इन सारी परेशानियों को लेकर आजसू पार्टी जुगसलाई मंडल की ओर से सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व आजसू पार्टी के जुगसलाई मंडल अध्यक्ष राजू तनवीर कर रहे थे. सड़क पर उतरकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बने कलवर्ट का जमकर विरोध किया. जुगसलाई नगर परिषद पर कमीशन खोरी और अवैध वसूली का…
जमशेदपुर। शैक्षणिक संस्थान सीपी समिति केबुल बस्ती के द्वारा जैक बोर्ड के मैट्रिक में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सोमवार को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. केबुल बस्ती, टुईलाडूंगरी, केबुलटाउन, गाड़ाबासा, बजरंग नगर एवं आस पास के 30 बच्चों को इस सम्मान से विभूषित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध लेखक अंशुमान भगत, संस्थान के अध्यक्ष दिनेश कुमार, संरक्षक खेमलाल चौधरी, महासचिव परमानंद कौशल और अमित कुमार सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंशुमान भगत ने कहा कि मैट्रिक शिक्षा का आधार स्तंभ है. यहां अच्छे अंक प्राप्त…
जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के गंगोर स्वीट्स के सामने नाली के ऊपर लोहे का जो सलेग लगा हुआ है. उसकी वजह से काफी दुर्घटना हो रही थी. जिसकी सूचना स्थानीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से विधायक मंगल कालिंदी को मिली. विधायक ने संज्ञान में लेकर सोमवार खुद उक्त स्थल का निरीक्षण किया और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया की आज ही इसको बनाने का कार्य शुरू किया जाए. विधायक के निर्देश के दो घंटे के बाद ही उक्त नाली के ऊपर पक्कीकर्ण का कार्य शुरू करा दिया गया. मौके पर मो. जमील, शामू मल्लिक, मुकेश शर्मा, राजन मिश्रा,…
जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र में बावनगोड़ा तालाब के निकट उस समय सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव सोमवार सुबह तालाब में तैरते हुए देखा. इसकी सूचना परसुडीह पुलिस को दी गई. जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. जानकारी के अनुसार शव की पहचान स्थानीय निवासी 55 वर्षीय बावनगोड़ा निवासी सुरेश सरकार के रूप में की गई है, जो कि लगातार इस तालाब में नहाने आते थे और रविवार शाम में भी तालाब में नहाने आए थे. जहां अनुमान लगाया जा रहा है कि पैर फिसल जाने की वजह से तालाब…
जमशेदपुर। राष्ट्रीय सनातनी सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक एवं बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान को सिखों के धार्मिक पथिक मामले में छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी है. भगवंत मान को इस आशय का पत्र भी उन्होंने लिखा है और ट्वीट भी किया है. अधिवक्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार पंजाब सरकार ऑल इंडिया गुरुद्वारा एक्ट (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) 1925 में नई धारा जोड़ने की बात कह रही है, जिसके तहत सिखों के सर्वोच्च धार्मिक स्थान श्री दरबार साहिब स्वर्ण मंदिर से होने वाले कीर्तन दरबार का प्रसारण सभी चैनलों…
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन लक्ष्मीनगर में रविवार को किया गया. सभा में मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि मोदी सरकार चंद व्यवसायियों को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, जिससे आने वाले समय में बेरोजगार होते नौजवान माफ नहीं करेंगे. वैसे गरीब और मध्यम परिवार जो बच्चों को लगातार पढ़ा रहे हैं कि कल हमारे बच्चों को नौकरियां प्राप्त होगी. वैसे परिवारों का विरोध बहुत बड़े पैमाने पर मोदी सरकार को…
जमशेदपुर। कदमा स्त्री सत्संग सभा द्वारा कदमा गुरुद्वारा में हर साल की तरह इस साल भी भव्य धार्मिक समागम का आयोजन रविवार को किया गया. यह सलाना प्रोग्राम 45 वर्षों से मनाया जाता रहा है. इस मौके पर सिख स्त्री सत्संग सभा द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, कदमा गुरुद्वारा के प्रधान बलदेव सिंह, ट्रस्टी ताजवीर कलसी एवं कदमा की रहने वाली कदमा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान वर्तमान में सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान निर्वाचित होने पर कदमा गुरुद्वारा कमेटी नौजवान सभा एवं स्त्री सत्संग सभा द्वारा संयुक्त रूप से शाल एवं बुके देकर सम्मानित…