जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन लक्ष्मीनगर में रविवार को किया गया. सभा में मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि मोदी सरकार चंद व्यवसायियों को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, जिससे आने वाले समय में बेरोजगार होते नौजवान माफ नहीं करेंगे. वैसे गरीब और मध्यम परिवार जो बच्चों को लगातार पढ़ा रहे हैं कि कल हमारे बच्चों को नौकरियां प्राप्त होगी. वैसे परिवारों का विरोध बहुत बड़े पैमाने पर मोदी सरकार को झेलना पड़ेगा. जिन्हें पढ़ने के बावजूद भी नौकरियां नहीं मिल रही हैं. मोदी सरकार अपने हदों को पार करते हुए भारत की धरोहर (पीएसयू) सार्वजनिक उपक्रमों को औने पौने दामों में उद्योगपतियों को बेच रही हैं. मानो मोदी सरकार को लॉटरी लग गया है. ना जाने किस स्वार्थ में आकर सार्वजनिक उपक्रमों को लगातार बेचा जा रहा है. आगे का आलम यह है कि जो नौकरियां सरकार के द्वारा निकाली जाती थी. उन सभी नौकरियों को प्राइवेट और ठेका श्रमिकों की भविष्य नौजवानों का खराब करने पर मोदी सरकार तुली पड़ी हुई है. भारत के कोने कोने से नौजवान इसी आस में पढ़कर आगे आते थे कि हम समाज के उन्नति में योगदान देंगे. अपने परिवार को मजबूत बनाएंगे. ये सब अब इतिहास के पन्नों पर ही रह जाएगी. अब आम जनता को इस पर गंभीरता से चिंतन करने की जरूरत है कि हमारे पूर्वजों ने और स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में सार्वजनिक उपक्रमों को स्थापित किया था.
जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि मोदी सरकार सत्ता में सामाजिक कार्यों को करने के लिए नहीं आई है. भारत के आम जनता के साथ भावनात्मक खिलवाड़ करते हुए आई है. कभी धर्म जाति संप्रदाय को आगे रखकर और उन सभी मुद्दों को स्वार्थ के बाद धड़ल्ले से नकार देती है, फिर पुनः अपने स्वार्थ को आगे रखकर अपने आंखों के सामने महंगाई को चरम सीमा तक बढ़ाने में पूर्णरूपेण योगदान दे रही है, जिसके फलस्वरूप ₹450 का गैस सिलेंडर ₹1082 हो गया. पेट्रोल डीजल के सैकड़ा को पार कर गया. खाद्य तेल और अनाज दाल, चावल, आटा का मूल्य वृद्धि कई गुना बढ़ गए, बड़े-बड़े व्यापारी मूल्य वृद्धि करने लगे हैं. मानो बड़े व्यापारी ही देश को चला रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री का कोई लगाम नहीं है. ऐसे सुविधाओं वाला प्रधानमंत्री भारत में आज तक नहीं देखा था. नरेंद्र मोदी जो प्रधानमंत्री हैं, उनका चरित्र चित्रण करने से यही लगता है कि केवल अपने आप को गरीब कह कर सभी सुख सुविधाओं का ग्रहण कर रहे हैं. महंगे महंगे सूट पहनना, जूते पहनना, साड़ी पहनना, इसके अलावा महेंगे गाड़ियों पर सफर करना, आलीशान कमरों को तैयार करवाना, आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए देश में अजीबो गरीब घटनाओं को आगे कर देते हैं. कुछ दिन पहले देखने को मिला कि भारत की बेटियां न्याय मांगने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर में धरना में बैठ गई. सारा देश स्तब्ध रह गया, कि भाजपा का सांसद सह कुश्ती संघ का अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह हमारी बेटियों के साथ कितना घिनौना हरकत करता था. उसे बचाने के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री लगे हुए हैं और रूप दिख रहा था. इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन बेटी खिलाड़ियों को पीट-पीटकर घसीट रही थी. यह घोर अन्याय है, कभी कालांतर में नहीं भूलेगी. ऐसी घटनाएं अनेकानेक है, जो भाजपा सरकार के नीतियों को दर्शा रहे हैं
भारत में जो व्यक्ति उनके दल से संबंधित नहीं है. उन्हें पूर्ण रूप से भाजपा देखना नहीं चहती है, जो लोकतंत्र के विरुद्ध कारणों में से हैं. आम जनता को आगे आना होगा, नहीं तो देश में लोकतंत्र ही खतरे पर आ जाएगा. लोगों के अधिकार लगातार कम किए जा रहे हैं, विकास किसी कीमत पर नहीं किए जा रहे हैं.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि संपूर्ण भारत में शिक्षा और चिकित्सा को बहुत महंगा मोदी सरकार के कार्यकाल में कर दिया गया है. यह घोर निंदनीय विषय भी है. आज आम नागरिक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में असमर्थ हो रहे हैं. इतना ही नहीं मध्यम और गरीब परिवारों को इलाज कराने में भी महंगाई के कारण और कठिनाई और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इससे निजात पाने के लिए आम जनता को अब घरों से बाहर आना होगा. मोदी सरकार से मुक्ति पाना होगा तथा जनहित में कार्य करने वाले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ जुड़ना आवश्यक हो गया है. अब आम जनता कांग्रेस पार्टी को गले लगाए, उनके नेताओं को साथ दें तथा भारत में मजबूत सरकार बनाने में भी अपना पूरा सहयोग दें. यही संदेश चौक चौराहे पर सभा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी दे रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव तक भी पहुंचेंगे और 11 जनता के विकास की बातों को उनसे साझा करेंगे.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जसवंत सिंह जस्सी, नरेंद्र कुमार, अतुल गुप्ता, श्रवण साहिनी, रानी राव, एस पी सिंह, प्रवीण महानन्द , सतीश कुमार, नवीन कुमार इत्यादी नेताओं ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार एवं संचालन संजय लाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार ने किया. अन्त में सामूहिक राष्ट्र गान गाकर सभा कि समाप्ती की गई.